राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मोहित पांडे custodial death केस में दर्ज किया केस
आयोग जल्द जारी करेगा संबंधित अफसरो को नोटिस
लखनऊ। चिनहट थाने की पुलिस कस्टडी में हुयी मोहित पांडे की मौत के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान मे लिया है। आयोग ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और अब सम्बंधित अफसरों को नोटिस देने की तैयारी में है। आपको बता दे कि लखनऊ के थाना चिनहट में पुलिस की कस्टडी में मोहित पांडे की मौत हो गयी थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटायी से मोहित पांडे की मौत हुयी है। परिजनों के आरोप तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर चिनहट इंस्पेक्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।
पीड़ितों परिवार से मिले मुख्यमंत्री
लखनऊ की बीकेटी विधानसभा से विधायक योगेश शुक्ला की अगुवाई में पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और घटना पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषी किसी भी दशा में बक्से नही जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को दस लाख का मुआवजा,सरकारी मकान तथा मृतक के बच्चों की मुफ्त शिक्षा का आश्वासन दिया है।
इधर डीके फाउंडेशन ऑफ़ फ्रीडम एंड जस्टिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मोहित पांडे की मौत के मामले में शिकायत की शिकायत की। आयोग ने मामले का संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है।
