मलिहाबाद के अमानीगंज गांव में हुयी दो पक्षों में मारपीट
मलिहाबाद। थाना क्षेत्र के अमानीगंज गांव में दीपावली की रात दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले व फायरिंग हुई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने घायलों की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दूसरे पक्ष की तहरीर की भी जांच कर रही है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अमानीगंज गांव में दीपावली के दिन जुआ हो रहा था। वही पर गांव के ही राममिलन उर्फ बउवा व हिस्ट्रीशीटर राहुल के बीच कुछ कहा सुनी हो गयी। बात आगे बढ़ी तो मामला गाली गलौज तक पहुच गया। विवाद की जानकारी होने पर राममिलन के पिता श्रीपाल राहुल के घर उलाहना देने गये। जहां पर इन लोगों ने श्रीपाल से अभद्रता की। यह जानकारी जब राममिलन व उसके अन्य परिजनों को हुयी। तो वह लोग आग बबूला हो गए और राहुल की तलाश करने लगे। पुलिस को दी गयी तहरीर में घायलों की मां उषा का आरोप है कि दिन में हुए विवाद के संबंध में उसने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था। उनका कहना है कि पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के तीन घण्टे बाद उसके बेटे मोहित,अभिषेक व भतीजा राहुल बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे विपक्षी शेखू उर्फ सलीम,महेश, संदीप उर्फ लल्लू,श्रीपाल व सुरेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में मोहित,राहुल व अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गए तीनों के सिर फट गये। आरोप है कि शेखू उर्फ सलीम ने तीनो को जान से मारने की नियत से उनपर अवैध असलहे से फायरिंग की। जिसमें वह बाल बाल बच गये। घटना के बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद तीनों घायलों को लहूलुहान हालात में सीएचसी पर पहुचाया गया। जहां से उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए सभी को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है। घटना के दौरान राहुल के गले मे पड़ी करीब पांच लाख कीमत की सोने की चैन भी उक्त आरोपियों ने लूट ली।
मारपीट में घायल हुये मोहित की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने सिर पर गहरी चोट लगने के चलते ऑपरेशन के लिए बोला है। घटना को करीब 48 घण्टे हो गये है मोहित को अभी होश नहीं आया है। उधर दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी गयी है। उसका आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर चढ़ाई कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुयी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
