गृह मंत्री अमित शाह ने जारी की संकल्प पत्र
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राँची- झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पूर्व भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र झारखंड की माटी,रोटी और बेटी की रक्षा के लिए संकल्पित है। संकल्प पत्र जारी करते हुए श्री शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी 150 संकल्प लेकर आई है।
इन मौके पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सोरेन सरकार वोट बैंक के लालच में घुसपैठियों का तुष्टीकरण कर आदिवासी महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा के सत्ता में आने पर इन सभी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा।
साथ ही, महिलाओं को प्रति माह ₹2100, प्रति वर्ष 5 लाख स्वरोजगार के अवसर, 2.87 लाख सरकारी नौकरी, स्नातक-स्नातकोत्तर युवाओं को ₹2000 प्रति माह भत्ता और आदिवासी धरोहरों के विकास के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।
