कार शोरूम के जीएम ने सहकर्मी का किया यौन शोषण, दिखावे के लिए मंदिर में भरी मांग, गर्भवती होंने पर छोड़ा

लखनऊ। कार शोरूम की डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर ने शोरूम में साथ काम करने वाले जनरल मैनेजर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सहादतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया जनरल मैनेजर ने पहले तो उससे दोस्ती की अविवाहित होने का दावा कर युवती से शादी का प्रस्ताव रखा। हामी भरने पर आरोपी ने युवती का यौन शोषण किया।

भरोसा जीतने के लिए एक मंदिर में ले जाकर मांग भर दी। जिसके बाद महीने तक दोनों साथ रहे। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। जब युवती ने मंदिर में रचाई गयी शादी को रजिस्टर कराने की बात कही तो आरोपी ने उसे घर से भगा दिया। मायके में रहते हुए पीड़िता ने बेटे को जन्म दिया। जिसे आरोपी छीनने का प्रयास कर रहा है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है

पुलिस के मुताबिक युवती एक कार शोरूम में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर का काम करती थी। युवती सहादतगंज की रहने वाली है। कार शोरुम पर अमित द्विवेदी जनरल मैनेजर था। जहा युवती की दोस्ती हो गई शादी करने की बात कह कर आरोपी ने कई बार यौन शोषण किया। विरोध करने पर दिखावे के लिए बीकेटी के चंद्रिकादेवी मंदिर ले जाकर अमित ने युवती की मांग भर दी। फिर युवती को जौनपुर लेकर गया। वहां दोनों एक महीने तक साथ रहे। युवती के मुताबिक अमित ने उसका एटीएम कार्ड छीन लिया था। जिसका इस्तेमाल कर खाते में जमा करीब तीन लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने शादी रजिस्टर कराने के लिए कहा तो मारपीट कर आरोपी ने उसे घर से निकाल दिया। युवती के मुताबिक वह गर्भवती थी। अमित की हरकतों से परेशान होकर वह मायके में रहने लगी। वहां बेटे का जन्म हुआ। इस बीच अमित के विवाहित होने की जानकारी हुई। पीड़िता के मुताबिक अमित के अलग होने के बाद वह अकेले ही बेटे का पालन पोषण कर रही थी। 21 अगस्त को स्कूल से बेटे को लेकर वापस आते वक्त अमित और उसके परिवार वाले आ गए। जिन्होंने बच्चे को छीनने का प्रयास किया। विफल होने पर बेटे का अपहरण कराने की धमकी देते हुए भाग गए। युवती ने सहादतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में अर्जी दायर की। कोर्ट के आदेश आदेश पर अमित द्विवेदी के खिलाफ सहादतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया की मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *