जमानत पर छूटे आरोपी ने फिर फाडे रेप पीड़िता के कपड़े

लखनऊ। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रेप के आरोप में जमानत पर छूटे आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को सरेराह धमकाया। इतना ही नही पीड़िता को रास्ते मे रोककर उसपर हमला कर दिया। पीड़ित के विरोध करने पर मारपीट की और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले। आरोपी इतने पर ही नहीं रूका। उसने पीड़िता को अंजाम भुगतने की धमकी दी। दहशत में आई युवती ने थाने में आरोपी ललित मोहन खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यब घटना 4 नवंबर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके की एक युवती ने रोशनाबाद कॉलोनी बालागंज के रहने वाले आरोपी ललित मोहन गौतम के खिलाफ बीते 6 जुलाई को रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। बीते एक अक्टूबर को वह जमानत पर छूटा तो उसने पीड़िता को धमकाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि ललित गौतम जमानत पर छूटने के बाद से रेप का केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। उसने बताया कि सोमवार की रात जब वह नौकरी से वापस घर लौट रही थी। तभी कॉलोनी के पास ललित ने उसे रोक लिया और जबरन उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर केस वापस न लेने पर धमकी दी कि वह अक्सर ऐसा ही करेगा। जब उसने मना कर दिया तो उसने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और दोबारा रेप करने की धमकी दी। पीड़िता को रोता देख जब लोग इकट्ठा होने लगे तो ललित वहां से भाग निकला।

युवती के मुताबिक कई साल पहले ललित गौतम शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने गर्भपात करा दिया। जब उसने शादी का दबाव बनाया उसको मारा पीटा। परेशान होकर युवती ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। एक अक्तूबर को आरोपी जमानत पर छूटा है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है।

मामले पर इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि, महिला ने जमानत पर छूटे आरोपी रोशनाबाद निवासी ललित मोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *