भाजपा के सबसे बड़े गढ़ में सबसे कम वोटिंग चिंताजनक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव की नौ विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद अलग-अलग न्यूज एजेंसियों ने अपना एक्जिट पोल भी पेश कर दिया है। हालांकि यूपी की नौ सीटों में अधिकांश सीटों पर चुनाव संचालन पर पहले की अपेक्षा इस बार कुछ ज्यादा ही सवाल उठे।

विपक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायतें भी की और शिकायतों को जस्टीफाई करती तस्वीरें भी पेश की। शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कार्यवाई भी की। सभी नौ सीटों में ग़ाज़ियाबाद की विधानसभा ऐसी सीट रही जहां से कोई बहुत बड़ी शिकायत चुनाव आयोग से नही हुई। बहरहाल देखा जाय तो यहां सब जगह से बेहतर शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ। दिल्ली,नोयडा के सबसे करीब भाजपा के सबसे बड़े और पुराने इस गढ़ में सबसे कम मतदान होना चिंता का सबब बन गया है। आखिर इतनी कम वोटिंग क्या संकेत दे रही है इसका जवाब तो काउंटिंग के दिन मिलेगा। परंतु पढ़ा लिखा और रिहायशी क्षेत्र होने के बाद भी मतदाताओं ने वोटिंग में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नही दिखायी इसके लिए भाजपा को चिंतन करने की जरूरत है। कि आखिर क्यों मतदाताओं ने वोटिंग से किनारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *