स्वर्गीय आकाश किशोर की स्मृति में आयोजित की गई नशा मुक्त मैराथन
मलिहाबाद। विधानसभा क्षेत्र के माल ब्लाक में विद्यालय प्रबंधक महासंघ के द्वारा स्वर्गीय आकाश किशोर की स्मृति में नशा मुक्त क्वार्टर मैराथन 11 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में लगभग 200 धावकों ने भाग लिया। भाग लेने वाले धावकों की उम्र 15 से 20 साल के बीच में रही। दौड़ में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार माल के योगेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया। आयोजन के मुख्यातिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने युवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं पूरे देश के हर घर से बच्चा-बच्चा दौड़ लगाए दौड़ में शामिल हो जिससे हमारा देश पूरी तरह से नशे से मुक्त होगा। दौड़ में शामिल होने के साथ ही अन्य खेलों में हिस्सा लेने से शारीरिक और मानसिक स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा सामाजिक और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संकल्प है कि सन 2047 तक देश विकसित तथा आत्म निर्भरता के साथ साथ नशा मुक्त भारत बने। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए मैराथन में सभी लोगों को शामिल होने की जरूरत है। आयोजित मैराथन में प्रथम से 13 तक के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौड़ में जो विजेता रहे है उन्हें 6 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पूण्य तिथि के अवसर पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में वरीयता दी जाएगी। यह प्रतियोगिता भी माल ब्लाक के गांव अउमऊ में संजय सिंह के नेतृत्व में संपन्न करायी जाएगी। कौशल किशोर ने बताया कि आगामी 2025 को नशा मुक्ति वर्ष बनाने के उद्देश्य से 31 दिसंबर को लखनऊ के दुबग्गा में पुनः 42 किलोमीटर 200 मीटर की फुल नशा मुक्त महिला मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से लगभग पांच हजार से अधिक महिला धावकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस मैराथन में भी पूर्व की भांति 25 लख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य 2025 को नशा मुक्त वर्ष बनाना है। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध सभी को एकजुट होना चाहिए और नशे के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की जरूरत है। जब अपने देश को नशा मुक्त बना लेंगे बच्चा-बच्चा नशा मुक्त होगा तो अपने आप नशे की सभी दुकानें खत्म हो जाएंगीं और हमारा देश दुनिया में सबसे अच्छा विकसित आत्मभर , नशा मुक्त और यशस्वी देश बन जायेगा। इसलिए लिए हम सब लोग इसमें शामिल होने का काम करें। इस कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र लहरी,योगेंद्र सिंह,श्यामलाल तूफानी,रामकुमार राही आदि ने किया।
