लखनऊ के गोसाईगंज की रूबी को मिला योगी सरकार की जीरो पॉवर्टी योजना का लाभ। सरकार की योजना को अमल में लाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह दीपावली के मौके पर खुद पहुचे रूबी के द्वार।
बिना किसी प्रोटोकॉल व लावलश्कर के मुख्य सचिव जब सपत्नीक गोसाईगंज के सलौली गांव की रूबी के घर पहुचे तो वह आश्चर्यचकित रह गयी। खुशी से उसकी आँखों मे पानी आ गया। यह देख मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व उनकी पत्नी की आंखे भी नम हो गयी।
मुख्य सचिव ने रूबी के परिवार को दी मिठाई और उपहार दिए। जिन्हें पाकर रूबी व उसका परिवार गदगद हो गया।
कब लागू की गयी जीरो पॉवटी योजना
सीएम योगी के निर्देश पर यूपी में जीरो पॉवर्टी योजना 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर लागू की गई। योजना को लागू करने के साथ ही सीएम योगी ने आदेश दिया कि इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10से 25 ऐसे निर्धनतम परिवारों को चिन्हित किया जाय जो अत्यंत गरीब हो। उन निर्धन परिवारों को भोजन,वस्त्र, मकान,शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था के साथ ही
सरकारी योजनाओं के लाभ के जरिए उनका उत्थान कर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाया जाय।
इसके साथ ही गरीब परिवारों को 1.25 लाख प्रतिवर्ष की आय भी सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया जाय। योजना को सुचारू रूप से लागू कराने की जिम्मेदारी
मुख्य सचिव को दी गयी। जिसके बाद मुख्य सचिव ने गुप्त तरीके से कई गांवों में भ्रमण किया और गोसाईगंज में जीरो पॉवर्टी की पहली लाभार्थी रूबी का चयन किया।
