लखनऊ का गोमती रिवरफ्रंट पार्क बना किताबो का संसार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन

लखनऊ। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा गोमती रिवरफ्रंट पार्क में आयोजित नौ दिवसीय गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ शनिवार सुबह 9 बजे के करीब उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मोहत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। 9 नवम्बर से शुरू हुआ यह पुस्तक महोत्सव 17 नवंबर तक चलेगा। जो सुबह 11 से रात 8 बजे तक चलेगा। यहां आने जाने वालों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहरगा। इस महोत्सव में पाठकों को दुनिया भर की किताबों का संसार मिलेगा। पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में बच्चों की उपस्थिति देखने को मिली। जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चॉकलेट पुस्तक गिप्ट में दी। उन्होंने कहा कि यह कला,कथा एवं अभिव्यक्ति का उत्सव है गोमती पुस्तक महोत्सव। यहां उपस्थित प्रत्येक बालक/बालिका एक एक किताब जरूर खरीदेंगे और उस पुस्तक का अच्छी तरह से अध्ययन,मनन कर उसकी जितनी अच्छी बातें हो उसे अपने जीवन मे अनुसरण करें। बच्चे जितना समय मोबाइल और टीवी देखने मे व्यतीत करते है वह समय पुस्तकें पढ़ने में वितीत करें।

जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हो और जीवन मे इसका लाभ मिले।
आपको बता दे कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास,भारत द्वारा आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव 2024 का यह तीसरा चरण है। यह महोत्सव कला,संस्कृति व साहित्यिक की प्राथमिकताओं को अपने दामन में समेटे गोमती नदी के किनारे ‘किताब गली’ (बुक स्ट्रीट) में 1,000 से अधिक प्रकाशकों की पुस्तकें मुहैया करा रहा है।

महोत्सव में बच्चों के साथ बड़ो के लिए भी विशेष आयोजन

ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने मोहत्सव की मुख्य विशेषताएं बताते हुए कहा कि मोहत्सव में मुख्य रूप से

  • 📕 किताब गली
  • 🎥 बाल फिल्म महोत्सव और कॉर्नर
  • 🖊️ लेखक गंज और कवि सम्मेलन
  • 💫 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए रंगमंच
    आदि कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *