गोपेश्वर गौशाला में 1001 दीपों से उतारी गई गोमाता की आरती

मलिहाबाद। कार्तिक मास की अष्टमी से मनायी जाने वाली गोपाष्टमी की शुरुआत 1001 दीपों की आरती के साथ हुयी। दीपावली पर्व उपरांत कार्तिक मास की अष्टमी को श्री गोपेश्वर गोशाला परिवार हर्षोल्लास के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाता है। जिसका शुभारंभ शनिवार से हो गया। प्रान्त गौसंरक्षक उमाकांत और युगल किशोर गिरी पीठाधीश्वर, करण गिरी महाराज पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार, शाश्वत महाराज नैमिष धाम, कैवल्य गिरी महाराज,ब्राम्हज्योति महराज मुकुंददास आश्रम ने गो और गोवर्धन पूजन वंदन कर गौ शोभायात्रा निकली। इस अवसर पर मुकेश शर्मा एमएलसी, अरविन्द सिंह बिस्ट पूर्व सूचना आयुक्त ने गोशाला में पल रही गोवंशो को हरा चारा और गुड़ खिला कर पूजन किया। इस अवसर पर गोशाला में राजा स्वरूप विराजमान चिंताहरण हनुमानजी का आकर्षक दिव्य श्रृंगार किया गया।

गोपाष्टमी का पावन पर्व गोशाला प्रांगण में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया हवन, गोपूजन, गोदान व सप्तगो परिक्रमा के साथ पर्व की शुरुआत की गई। तत्पश्चात गोशाला प्रांगण में स्थित 250 वर्ष प्राचीन दिन्नी शाह तालाब में 1001 दीपों का दीपदान और गोमाता की दिव्य आरती व भंडारा के साथ ही गोशाला परिवार द्वारा आए हुए भक्तो को गोमाता की सेवा के लिए हम सभी गोपुत्र सदैव तत्पर रहने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा, योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक कृषि शिविर लगाया गया जिसमें कई प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।गोपाष्टमी के इस कार्यक्रम में अयोध्या धाम और नैमिषारण्य से पधारे कई संत और राजनेताओ, अधिकारियों का दिन भर आना जाना लगा रहा। कार्यक्रम में चेयरमैन जिला सहकारी बैंक वीरेंद्र प्रताप सिंह,महंत देव्या गिरि, एडीसीपी आर के अग्रवाल एडीसीपी,अपर लेखाधिकारी स्वाती गुप्ता, विभाग प्रचारक अनिल तथा जिला सहकारी बैंक के डारेक्टर पंकज गुप्त सहित क्षेत्र के कई प्रतिष्टित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *