लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इसी महिला ने योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी कि अगर दस दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा नही दिया तो जान से मार देंगे। महिला ने मुंबई पुलिस को यह धमकी भर मैसेज भेजा था। जिसमें कहा गया था कि अगर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 10 दिनों में इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।
सार
यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ को जान से मारने की धमकी वाला मैसेज एक महिला ने मुंबई पुलिस को भेजा था। धमकी देने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा था जिसमे कहा गया था कि अगर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 10 दिनों मेंइस्तीफा नहीं देते तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सद्दीकीकी तरह मार दिया जाएगा। धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया है।
