संभल हिंसा में सपा सांसद समेत पांच पर एफआईआर,हिंसा भड़काने का आरोप

संभल। शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल सहित अन्य पांच के विरुद्ध संभल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस करवाई के साथ ही पुलिस ने 21 लोगों को पहले ही हिरासत में ले रखा है।

आपको बता दे कि रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गयी थी। हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए संभल लोकसभा के सांसद जिआउर्रहमान बर्क, सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल सहित पांच अन्य लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। हालांकि अधिकारियों के द्वारा अभी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके साथ ही संभल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने न केवल 21 लोगों को हिरासत लिया बल्कि 400 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर चुकी है।

जिले में हुए बवाल के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने पूरी रात पैदल गश्त किया। पुलिस गश्त का उच्चाधिकारियों ने नेतृत्व किया। जहां-जहां बवाल,आगजनी और पथराव हुआ था, वहां पर विशेष फोकस किया गया। रात में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। आपको बता दे कि रविवार को हुयी हिंसा के बाद सोमवार सुबह भी बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखा। अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर नही निकले है। जिससे सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह डीआईजी मुनिराज ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च किया है। इसके अलावा डीएम के द्वारा घोषित किए गए अवकाश के बाद स्कूल कॉलेज भी बंद दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *