हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल ने महिला मैराथन को दिखाई हरी झंडी
मलिहाबाद। लखनऊ के दुबग्गा में नशामुक्त भारत अभियान कौशल का के तत्वावधान में आयोजित फुल महिला मैराथन में उत्तर प्रदेश के एटा जिले की बेटी रंजना राजपूत ने 42.200 किमी की दौड़ तीन घण्टे में पूरी कर पांच लाख का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। इसके साथ ही हरियाणा की सोनिका व रेनू ने तीन लाख व डेढ़ लाख का द्वतीय व तृतीय पुरस्कार जीता। इसके अलावा उत्तराखंड,हिमांचल बिहार सहित अलग-अलग प्रदेशों से मैराथन में प्रतिभाग करने वाली 50 बेटियों ने के लिये निर्धारित किये गए 51,41,31,21 व 11 हजार के दस-दस पुरस्कार अपने अपने नाम किए। सुबह 11 बजे से शुरू हुयी मैराथन हो हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। महिला मैराथन को देखने उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कौशल किशोर पूर्व में हमारे साथ विधानसभा में भी रह चुके है। उनका यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। आज उनके बुलावे पर नशामुक्त महिला मैराथन में शामिल हुआ साथ ही लखनऊ वासियों से मुलाकात भी हो गयी। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत नशा मुक्त देश बने। इसी लिए मुझे हिमांचल प्रदेश का राज्यपाल बनने के साथ ही प्रधानमंत्री ने हिमांचल को नशामुक्त बनाने का पहला काम सौंपा था। क्योंकि वहां पंजाब से नशा की खेप भेजी जा रही थी। जिसे हमने नेस्तनाबूद कर दिया। इसी तरह देश के अलग-राज्यों में नशे के सौदागर सक्रिय है। जीने रोकने के लिए खुद को नशे से दूर रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर प्रधानमंत्री का देश वासियों को यही सन्देश है कि नशामुक्त हो भारत देश। आयोजित मैराथन में उत्तर प्रदेश सरकार में खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव ने भी उपस्थित जन समूह हो सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पुरानी एक कहावत थी। जिसकी परिभाषा को देश के प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदल दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे तो ही नवाब बनोगे। मगर हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो गे कूदो तो मिलेगा रोजगार। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि देश की युवा पीढी को नशे से बचाने के लिए यह आंदोलन ठीक उसी तर्ज पर चलाया जा रहा है। जिस तर्ज पर हमारे स्वत्रंत्रता सग्राम सेनानियों द्वारा अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष मैराथन का आयोजन हो रहा है यह आगे भी होता रहेगा। इसमे वितरित होने वाले सभी पुरस्कार जन सहयोग से जुटाए जा रहे। इससे लोगों में आंदोलन के प्रति रुचि बढ़ रही है। आयोजित मैराथन में मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल,मोहनलालगंज से विधायक अमरीश रावत,बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला प्रमुख सयोगी। ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा,प्रतिनिधि मीनू वर्मा,अमरीश मौर्य,रमेश चन्द्र रावत,विकाश किशोर उर्फ आशु सहित हजारों हजार लोग मौजूद रहे।
