मुख्यमंत्री योगी ने किया रामलला का अभिषेक,उतारी महाआरती
लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला को विराजमान हुये एक वर्ष पूरा हुआ।
इस अवसर पर रामनगरी अयोध्या सज-धज कर तैयार है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव का उल्लास शनिवार से छलकने लगेगा। प्रथम वार्षिकोत्सव का सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री करीब पांच घंटे तक अयोध्या में रहे। उन्होंने रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारी। इसके बाद अंगद टीले से पहली बार श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित किया।
शनिवार से शुरू हुआ यह प्रथम वार्षिकोत्सव ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ मकर संक्रांति तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन यानी शनिवार को रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती हुयी। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मुख्य समारोह आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसादम का वितरण भी किया जाएगा। इसी कड़ी में श्रीराम राग सेवा और बधाई गान के भी कार्यक्रम होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह के मौके पर श्रद्धालुओं को दर्शन अवधि के लिए डेढ़ घण्टे की विशेष छूट मिलेगी। इसके अलावा तीनों दिन रामलला के सभी आरती ‘पास’ और विशिष्ट दर्शन ‘पास’ निरस्त रहेंगे।
