किसान की हर सम्पति का मुआवजा देगा एलडीएल, कौशल किशोर

किसान किसी के बहकावे में न आये,विकास कार्यो की रफ्तार को बढ़ने दे।

लखनऊ। विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई गांव कलिया खेड़ा और प्यारेपुर की भूमि के संबंध में शुक्रवार को किसानों के साथ LDA के जॉइंट सेक्रेटरी तथा अन्य अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में कलिया खेड़ा गांव में आयोजित की गई। जिसमें किसानों को बताया गया कि जो मकान है वह पूर्वत रहेंगे। दोनों गांवों के अंदर सड़कों का डेवलपमेंट किया जाएगा शिवर लाइन डाली जाएगी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी गांव के बाहर चारों तरफ सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा जो शमशान है वह गांव से दूर बनाये जाएंगे। तालाब सुरक्षित रहेंगे किसानो की फसलों का मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों को पेड़ या अन्य सभी प्रकार की सम्पत्तियों का मुआवजा भी अलग से देने का काम किया जाएगा। आयोजित जन चौपाल में एलडीएल के अधिकारियों से हुयी सफल वार्ता के बाद एलडीएल के ज्वॉइन सिकरेट्री द्वारा पब्लिक अनाउंसमेंट किया गया। जिसमें कहा गया कि जो पुराने मकान गांव के अंदर बने हैं। वह सभी मकान सुरक्षित रहेंगे कोई भी मकान गिराया नही जाएगा। इस मौके पर कौशल किशोर ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि
कलिया खेड़ा और प्यारेपुर के किसानों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नही है। प्रदेश की भाजपा सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि किसानो की जो भी समस्या होंगी वह हम किसानों के साथ खड़े होकर एलडीए से सार्वजनिक तौर पर सुलझाने का काम करेंगे। जैसा कि अभी हुआ है सबके सामने जनता के बीच में अधिकारियों द्वारा जो अनाउंसमेंट किया गया। उससे कलिया खेड़ा और प्यारेपुर के किसान पूरी तरह सहमत हैं। जिन किसानों ने अभी तक मुआवजा नहीं उठाया है उन किसानों को मुआवजा 15% सालाना ब्याज की दर से बढ़कर के मिलेगा। इसके अलावा जो लारा कोर्ट में मुकदमा किसानों के द्वारा मुआवजा बढ़कर के देने के संबंध में दायर किया गया है। उस पर कोर्ट जो भी फैसला कर देगा एलडीएल उस फैसले के अनुसार सभी किसानों को एलडीए अतिरिक्त मुआवजा देने का काम भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *