साहब हम जिंदा है,हमकों मृतक दिखाकर जमीन की वरासत कर दी गयी

जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखाकर गैर बिरादरी के नाम अधिकारियों ने कर दी जमीन कि वरासत

मलिहाबाद। साहब हम अभी जिंदा है बावजूद इसके तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से उसको मृतक दिखाकर उसकी सम्पूर्ण जमीन गांव के अनुसूचित जाति के लोगों के नाम वरासत कर दी गयी। सोमवार को डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जब खड़ौहा गांव निवासी बुजुर्ग किसान श्यामलाल रोते हुए पहुचा तो जनसुनवाई कर जिलाधिकारी उसकी बात सुनकर हैरत में पड़ गये। किसान ने कहा डीएम साहब हमको न्याय दे दो अभी हम अभी जिंदा है। बुजुर्ग ने रोते बताया कि गांव में उसकी भूमि खसरा संख्या 2147 रकबा 0.013 है व 2173 रकबा 0.380 हे तथा 2126 रकबा 0.367 हे व 2122 रकबा 0.023 हे कुल चार रकबा 0. 783 हे जिस जमीन का अकेला वारिश और जमीन पर काबिज है। उसने बताया कि उपरोक्त भूमि का आवंटन उसके पिता स्वर्गीय जयराम के नाम 1976 में नियमानुसार हुआ था।पिता की मृत्यु के बाद जमीन की वरासत उसके व माता सुखदेई के नाम पर हुयी। माता सुखदेई की मौत के बाद 2019 में सम्पूर्ण जमीन वरासत उसको मिल गयी। तब से सारी जमीन पर वह काबिज है। वर्तमान समय मे हो रही फार्मर रजिस्ट्री के लिए जब वह केवाईसी करने के लिए अपने भूमि नंबर की खतौनी हासिल की तो पता चला उसको मृत दिखाकर उसकी सम्पूर्ण भूमि गांव के मजरा बांक निवासिनी रामपति पत्नी श्यामलाल व देवी प्रसाद और राजबहादुर के नाम कर दी गयी है।
जबकि वह अन्य पिछड़ा वर्ग कहार जाति का है तथा जिनके नाम बरसात की गई वह अनुसूचित जाति पासी बिरादरी के हैं।
मेरी जमीन की वरासत कानूनगो तथा लेखपाल ने बिना जांच पड़ताल किए कर दी है। जबकि मेरा भूमि में अंकित खातेदारों से उसका कोई वास्ता नहीं है। पीड़ित ने डीएम से दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम ने तत्काल बुजुर्ग की समस्या निरस्तारण के लिए नायब तहसीलदार को मामले की जाँच कर वरासत करने वाले अधिकारी की जानकारी स्वयं को देने सहित बुजुर्ग की समस्या निस्तारित करने कर आदेश दिया है। इसके साथ प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ ही पीड़ित को फोन कर निस्तारण का फीडबैक लेने के लिए भी आदेशित किया। आयोजित समाधान दिवस में कुल 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। आयोजित तहसील दिवस में सीडीओ अजय जैन,एसडीएम गुंजिता अग्रवाल,एसीपी अमोल मुर्कूट,तहसीलदार विजय सिंह,बीडीओ रविंद्र मिश्र सहित सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *