भारत सरकार के रेल व रक्षामंत्री से कौशल किशोर ने की मुलाकात

भारत सरकार के रेल व रक्षामंत्री से कौशल किशोर ने की मुलाकात

नई दिल्ली। लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से दो बार के सांसद एवं भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री रहे कौशल किशोर शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय रेल,सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कौशल किशोर ने राष्ट्र निर्माण, सुरक्षा एवं युवाओं की भागीदारी तथा समाज के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मंत्रियों से चर्चा की।

दोनों वरिष्ठ मंत्रियों से हुई मुलाकात के दौरान हुयी बातचीत की जानकारी देते हुये श्री किशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक, इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार को लेकर रेल मंत्रालय जिस गति से कार्य कर रहा है वह देश की प्रगति के लिए अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री से डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय द्वारा देश में टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा हुई है। भारत सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सशक्त भूमिका को देखते हुए सरकार द्वारा की जा रही पहल समाज को सही और प्रभावी जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

उन्होंने कहा कि माननीय श्री अश्विनी वैष्णव जी का राष्ट्र निर्माण में दिया जा रहा बहुमूल्य समय उनकी प्रेरणादायी भूमिका को दर्शाता रहा है। इसी तरह रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा देश की रक्षा,सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्य भी अत्यंत सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *