युवती ने सुसाइड नोट लिखकर किया आत्मदाह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां पड़ोसी गांव के एक दबंग युवक ने युवती के ससुराल में अश्लील फोटो भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी। शादी टूटने के बाद युवती से दो लाख रुपये तथा मिलने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती के मना करने पर सिरफिरे युवक ने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो सार्वजनिक रूप से वायरल की धमकी दी। इससे आहत युवती ने सुसाइड नोट लिखकर आत्म दाह कर लिया।
घटना बुलंदशहर के बीबीनगर थाना इलाके के एक गांव की है। जहां गांव की निवासी पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा ने मंगलवार को शादी टूटने और आरोपी सिरफिरे आशिक की ओर से लगातार अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी से आहत होकर थिनर छिड़क कर आत्मदाह कर लिया।
आत्मदाह से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने पड़ोसी गांव निवासी युवक राकेश शर्मा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही लिखा है कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए थे। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी बीते कई दिनों से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था। दो लाख रुपये न देने पर ब्लैकमेल भी कर रहा था। आगामी तीन मार्च को पीड़िता की शादी होनी थी और
आगामी शुक्रवार को उसकी लग्न जानी थी। लेकिन, आरोपी आशिक ने उसके फोटो और वीडियो दूल्हे पक्ष को भेज दिए। जिसके बाद उसका रिश्ता टूट गया। इसी से आहत होकर उसने आत्मदाह कर लिया।
