अंसल ने फर्जीवाड़ा कर बेच दी एलडीए की 411 एकड़ जमीन, एफआईआर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा निवेशकों को दिलाएंगे पैसा

लखनऊ। अंसल ग्रुप द्वारा एलडीए के पास बंधक 411एकड़ जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने के मामले में अंसल ग्रुप व प्रमोटर्स के खिलाफ मंगलवार को गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में अंसल ग्रुप के प्रणव अंसल, सुनीलअंसल, सुशील गुप्ता, फ्रेंसेटी पैट्रिका अटकिंशन, निदेशक विनय सिंह को शामिल किया हैं।

निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में सख्त कार्रवाई करने के सीएम योगी के निर्देश के बाद एलडीए के अमीन अर्पित शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, मंगलवार को विधानसभा में सीएम ने कहा कि अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।हमारी सरकार की यह गारंटी है कि हर निवेशक को उनका पैसा वापस मिलेगा।

सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर दी :
एफआईआर में कहा गया कि अंसल ने सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर उसमें प्लाटिंगकर लोगों को बेच दी। इससे अरबों रुपये कमाए गए। इससे आम लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ। साथ ही सरकारी विभागों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मामले की जांच इंस्पेक्टर सतीश राठौर को सौंपी गई है। रिपोर्ट के अनुसार अंसल कंपनी ने ग्राम समाज, सीलिंग, तालाब, सरकार के नाम दर्ज, चक मार्ग, नवीन परती, बंजर,नहर, नाली और अन्य जमीनों को नियम व शर्तों का पालन किए बिना फर्जी तरीके से बेच दिया। इससे कंपनी पर 400 करोड़ रुपये की देन दारी हो गई। अंसल कंपनी के खिलाफ 2268 आवंटियों ने रेरा में शिकायत की थी। इस पर रेरा ने कंपनी के खिलाफ 235 करोड़ रुपये की आरसी जारी की। जिसमे कंपनी ने सिर्फ 118 करोड़ रुपये ही जमा कराए। साथ ही कंपनी के लोगों पर एलडीए दफ्तर जाकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता व धमकाने का भी आरोप है।
मुख्यमंत्री का सपा पर तंज कहा असल ग्रुप सपा का नमूना,पूरी करते रहे अवैध मांगें।
अंसल ग्रुप पर हुयी कार्यवाई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में अंसल ग्रूप को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आपकी सरकार का ही नमूना है। आप लोग ही अंसल ग्रुप की अवैध मांगों को पूरा करते रहे। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अंसल ने एक भी निवेशक के साथ धोखा किया, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और सजा दिलाएंगे। सीएम ने कहा कि अंसल ग्रप सपा की ही उपज थी। सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था। हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया।
जेपी के नाम पर होटल नहीं बना सकते
जेपी इंटरनेशन कंवेंशन सेंटर पर योगी ने कहा कि बिना किसी औपचारिकता के सरकारी पैसे को लूट की छूट नहीं दी जानी चाहिए। जेपी के नाम पर होटल नहीं, कन्वेंशनसेंटर बनना चाहिए। लोककल्याण के कार्य होने चाहिए। स्वयं की फिजूल खर्ची के लिए जेपी के नाम का दरुपयोग कर रहे हैं। वे महापुरुष थे,उन्होंने लोकतंत्र को बचाया था। आप जेपी के नाम का दुरुपयोग करके जनता के आंखों में धूल नहीं झोंक सकते।
