बीस बरस की दोस्ती शादी में बदली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया आशीष

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर बहू सुंगन्धा सिंह के आशीर्वाद समारोह पर प्रधानमंत्री ने भेजा पत्र

लखनऊ/मलिहाबाद। “दोस्ती का रिश्ता जब प्यार में बदल जाए,जिंदगी का हर लम्हा खुशियों से भर जाए”। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर तथा मलिहाबाद से विधायक जयदेवी कौशल के छोटे बेटे विकास किशोर व माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की बेटी,चंदौसी के ब्लॉक बनिया खेड़ा की प्रमुख डॉ सुगन्धा सिंह के बीच। इन दोनों की 20 साल पुरानी दोस्ती अब शादी के पवित्र बन्धन में बंध गयी है। विकास एवं सुगन्धा की बालपन में शुरुआती शिक्षा के दौरान शुरू हुयी दोस्ती कब प्यार में बदल गयी।

इसका अंदाजा शायद दोनों को नही। दोनों ने अपने धैर्य और दृढ़ता का परिचय दिया और जब दोनों परिवारों की रजामंदी हुयी तो फिर 16 फरवरी को शुभ मुहूर्त में सनातनी परंपरा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। शादी की सभी रश्में गुलाब देवी के गृह जनपद में पूरी की गयी। उसके बाद गुरुवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा लखनऊ के आईएम रोड़ पर एक भव्य आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंच कर भाजपा के तमाम दिग्ज नेताओं ने वर -वधु को आशीर्वाद दिया। आयोजित समारोह में नेताओं के अलावा 65 हजार के करीब शामिल हुए क्षेत्रीय लोग ने भी नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया।

दोनों परिवारों में खुशी के इन क्षणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजें गये आशीर्वाद पत्र ने यादगार बना दिया।
विकास किशोर और डॉ सुंगन्धा के आशीर्वाद समारोह में खुद प्रधानमंत्री उपस्थित तो नही हो सके। परंतु उन्होंने एक पत्र भेज कर वर-वधू को जीवन के नव-शुभारंभ की बधाई दी। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गये पत्र में कौशल किशोर के लिए लिखा कि विकास व सुंगन्धा के विवाह का निमंत्रण पाकर प्रसन्नता हुयी। वैवाहिक कार्यक्रम व परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका धन्यवाद। नव दम्पति के लिए उन्होंने लिखा कि शुभ लग्न की बेला आप दोनों के जीवन मे खुशियों की सौगात लाये,आप दोनों विश्वास और मित्रता की डोर से सदैव बंधे रहे। रिश्ते में स्नेह रहे और बेहतर तालमेल से आपका जीवन आगे बढे। समय के साथ आप दोनों का सम्बंध और गहरा हो। इसी कामना के साथ नव दम्पत्ति को दीर्घ,सुखद एवं सौभाग्य पूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीष। प्रधानमंत्री कार्यालय से भेजे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कौशल किशोर ने अपने एक्स पर लिखा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरे पुत्र के विवाह के शुभ अवसर पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। आदरणीय मोदी जी के स्नेहपूर्ण शब्द और शुभकामनाएँ हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। आपके आशीर्वाद से यह शुभ अवसर और भी विशेष बन गया है। हम हृदय से आपका धन्यवाद करते हैं और आपके मार्गदर्शन व नेतृत्व की सराहना करते है।

स्कूली शिक्षा के दौरान दोस्ती,प्यार,फिर शादी
“तेरी मोहब्बत ने हमें जीना सिखा दिया,तेरे प्यार ने हमें खुश रहना सिखा दिया।तू है मेरी जिंदगी का सबसे हसीन सपना,तेरे साथ हर पल लगता है अपना।”

सुगंधा और विकास की लव स्टोरी कुछ कुछ फिल्मी लगती है। जिसमे दोस्ती,प्यार,इमोशन,ड्रामा फिर शादी। ऐसी स्टोरी असल जीवन मे बहुत कम ही देखने को मिलती है। जिसमें 20 साल लम्बी दोस्ती,प्यार फिर शादी। 1998 में ऐसी ही एक फिल्म आयी थी कुछ कुछ होता है। जिसमें अंजली और राहुल नाम के किरदार बचपन से ही बहुत अच्छे दोस्त होते है,दोनों में कब प्यार होता है उन्हें पता ही नही चलता। इस फ़िल्म में भी अंततः दोनों शादी के बंधन में बध जाते है। कुछ ऐसी ही स्टोरी है विकास और सुगन्धा की। दोनों स्कूली शिक्षा के दौरान एक दूसरे के अच्छे बने। बढ़ती उम्र के साथ दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। फिर दोनों ने अपने-अपने परिवारों को शादी के लिए राजी किया। परिवारों की रजामंदी के बाद 20 साल पुरानी दोस्ती आखिरकार शादी में बदल गई। देखा जाय तो यह एक जीवन्त और खूबसूरत कहानी है। जो सच्चे प्यार की ताकत को दर्शाती। क्योंकि 20 साल का समय किसी भी रिश्ते के लिए बहुत लंबा होता है। यह दिखाता है कि उनका प्यार कितना गहरा और मजबूत है और यह उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है। जो मानते हैं कि सच्चा प्यार समय के साथ और भी मजबूत होता जाता है। विकास और सुगन्धा की स्टोरी भी यही बताती है कि प्यार में धैर्य और दृढ़ता कितनी महत्वपूर्ण है। इस लिए सच्चे प्यार को पाने के लिए कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।
