नशा मुक्त समाज के संकल्प के साथ फुल मैराथन में दौड़े 5 हजार युवा

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा आयोजित मैराथन में विजेताओं को मिलेगा 25 लाख का इनाम

लखनऊ। नशा मुक्ति अभियान को मजबूत बनाने के उद्देश्य से लखनऊ के दुबग्गा स्थित आईआईएम रोड पर रविवार को ‘नशा मुक्त फुल मैराथन’ का भव्य आयोजन किया गया। इस 42.2 किलोमीटर की दौड़ में करीब 5,000 युवाओं ने हिस्सा लिया है, जो नशे के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बने। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए, जिन्होंने नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या, विधायक जय देवी कौशल और अमरीष रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, उसके बाद धावकों ने नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए दौड़ लगाई।
यह आयोजन पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर ‘जैबी’ की पुण्यतिथि पर तीसरी बार किया जा रहा है। आकाश की नशे के कारण असामयिक मृत्यु से प्रेरित होकर कौशल किशोर ने ‘अभियान कौशल का’ के तहत नशा मुक्त समाज आंदोलन की शुरुआत की है।
दौड़ समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी और कौशल किशोर युवाओं से अपील करेंगे की वे न केवल खुद नशे से दूर रहें, बल्कि अपने परिवार को भी नशामुक्त बनाने में योगदान दें।
कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। आकाश किशोर की पत्नी श्वेता, प्रतिमा सिंह और निहारिका सिंह समेत कई महिलाओं ने धावकों का हौसला बढ़ाया। आयोजकों के अनुसार,यह मैराथन नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम साबित ही रही है।
मैराथन विजेता
प्रथम विजेता,गोपी यह केरल से है।
द्वतीय विजेता अमरेश दिल्ली से
तृतीय विजेता ज्ञान बाबू प्रतापगढ़ कुंडा से
