दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन की आशंका में लखनऊ के पारा इलाके में एटीएस की छापेमारी, दो संदिग्ध हिरासत में

लखनऊ। 16 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। यह छापेमारी हैदर कैनाल नाला पूर्वी दिन खेड़ा कॉलोनी में की गई, जहां से दोनों संदिग्धों को उठाया गया। सूत्रों के अनुसार, इस मामले का तार हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट प्रकरण से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, एटीएस की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की टीम को खुफिया इनपुट मिला था कि पारा इलाके के इस आवासीय क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। रविवार शाम करीब 6 बजे एटीएस की टीम ने इलाके को घेराबंदी कर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान अभी गोपनीय रखी गई है। दोनों से लखनऊ के एक सुरक्षित ठिकाने पर गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि संदिग्धों के पास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन की आशंका इसलिए है क्योंकि हाल के दिनों में दिल्ली में हुए विस्फोटों की जांच में कुछ लिंक उत्तर प्रदेश से जुड़े बताए जा रहे हैं। एटीएस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या ये संदिग्ध दिल्ली मामले में शामिल किसी नेटवर्क का हिस्सा हैं।
छापेमारी के बाद पारा कोतवाली पुलिस और स्थानीय खुफिया इकाइयों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस टीमें घर-घर जाकर संदिग्धों की जानकारी जुटा रही हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। इलाके के निवासियों ने बताया कि एटीएस की गाड़ियां और भारी पुलिस बल की मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पारा कोतवाली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “एटीएस की कार्रवाई खुफिया इनपुट पर आधारित है। हम सहयोग कर रहे हैं, लेकिन डिटेल्स एटीएस ही जारी करेगी।
