राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और कौशल किशोर ने वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया

राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और कौशल किशोर ने वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया

लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ की वृंदावन कालोनी में वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस स्वाभिमान समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की उपस्थिति और ओजस्वी संबोधन ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पासी समाज के पराक्रम को याद करते हुए कहा कि इसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ऊदा देवी की वीरता की सराहना की और बताया कि देशभक्ति किसी जाति या वर्ग की मोहताज नहीं होती। सिंह ने उल्लेख किया कि शहादत के समय ब्रिटिश अधिकारी कैप्टन डॉसन ने ऊदा देवी को सैल्यूट किया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरांगना ऊदा देवी को नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार वंचित वर्गों के उत्थान और महिलाओं के सम्मान के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि लखनऊ में बाबा साहब आंबेडकर स्मारक, तीन नई महिला पीएसी बटालियनों और महाराजा बिजली पासी किले में लाइट एंड साउंड शो की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
कार्यक्रम में कौशल किशोर ने ऊदा देवी के पराक्रम को याद किया और कहा कि उन्होंने अकेले दम पर 36 अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था, जो अद्भुत वीरता की मिसाल है। उन्होंने पासी समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि मलिहाबाद क्षेत्र में कसमडी के राजा कंसा पासी ने सैय्यद सालार गाजी की विशाल सेना पर खौलता तेल डलवाकर सैकड़ों सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। किशोर ने जोर दिया कि पासी समाज ने हमेशा अन्याय के खिलाफ डटकर मुकाबला किया है और आजादी की लड़ाई में उनका योगदान अविस्मरणीय है। रविवार को आयोजित
यह कार्यक्रम सन 1857 की क्रांति में ऊदा देवी की भूमिका को याद करने और पासी समाज के योगदान को सम्मानित करने का हिस्सा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *