राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त कैमरामैन सुशील अवस्थी पर जानलेवा हमला

लखनऊ। अखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल के राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त कैमरामैन सुशील कुमार अवस्थी को कल देर रात धोखे से उनके आवास से बुलाया गया। कुछ अज्ञात लोग उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए और सुनसान जगह पर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। मरणासन्न हालत में सुशील अवस्थी को उनके घर के पास फेंककर हमलावरों ने धमकी दी,
“अगर दोबारा सोशल मीडिया पर हमारे नेता के खिलाफ कुछ भी लिखा या बोला तो अगली बार जान से मार देंगे।”
फिलहाल सुशील अवस्थी लोकबंधु अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अखिल भारतीय पत्रकार संघ ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह उदासीन है। चौथा स्तंभ अब पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है। आए दिन पत्रकारों की पिटाई, धमकियाँ और हत्याएँ हो रही हैं, फिर भी सरकार पत्रकार सुरक्षा के लिए कोई कठोर कानून नहीं बना रही है।
संघ ने मांग की है कि
हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी हो
पत्रकारों पर हमले के मामले में न्यूनतम 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान हो
पीड़ित पत्रकार को तुरंत 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी सुरक्षा दी जाए
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में पत्रकार सड़कों पर उतरेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
घटना के बाद भी बड़े सैटेलाइट न्यूज़ चैनलों ने इस खबर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है, जिससे एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों की खबरें दिखाना अब बड़े चैनलों के लिए “निषिद्ध” हो गया है। इस घटना से पत्रकार बिरादरी में भारी रोष है। पूरे प्रदेश के पत्रकार एकजुट होकर सुशील अवस्थी पर हुए इस बर्बर हमले के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
