वरुण विहार योजना के लिए किसानों ने की 1.25 करोड़ रुपये प्रति बीघा मुआवजे की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सीएम से वार्ता का दिया आश्वासन

वरुण विहार योजना के लिए किसानों ने की 1.25 करोड़ रुपये प्रति बीघा मुआवजे की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सीएम से वार्ता का दिया आश्वासन

मलिहाबाद (लखनऊ), 7 दिसंबर। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की महत्वाकांक्षी वरुण विहार योजना के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन के एवज में किसानों ने एकजुट होकर 1.25 करोड़ रुपये प्रति बीघा मुआवजे की मांग रखी है। रविवार को काकोरी क्षेत्र के नकटोरा गांव में आयोजित विशाल किसान पंचायत में हजारों किसानों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि उनकी सहमति और इतनी दर के बिना योजना आगे नहीं बढ़ेगी। पंचायत में मुख्य अतिथि एवं पूर्व केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने किसानों को पूरा भरोसा दिलाया। श्री किशोर ने कहा,


“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी किसान हितैषी हैं। आपकी मांग पूरी तरह जायज है। मैं बहुत शीघ्र मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर इस मामले का सकारात्मक हल निकलवाऊंगा।”
कौशल किशोर ने साफ शब्दों में आश्वासन दिया कि वरुण विहार योजना केवल किसानों की सहमति से ही आगे बढ़ेगी और उनकी मांग को प्राथमिकता देकर पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस किसान पंचायत में दोना, भलिया, नकटोरा, जलियामऊ, सकरा, रेवड़ी, गहलवारा, गौरी, तेजकिशनखेड़ा, मदारपुर, इब्राहिमगंज, आदमपुर, इंद्रवारा और बहरू सहित कुल 14 गांवों के किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक के प्रतिनिधि संकरी सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह, मलिहाबाद विधायक प्रतिनिधि मेवालाल पाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुँवर रामविलास, सूरज रावत, दीपक रावत, डॉ. शैलेंद्र रावत, जितेंद्र कुमार, अतुल करन यादव सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *