डीसीएम ने मारी सीएनजी ऑटो को जोरदार टक्कर
हरदोई। थाना बिलग्राम क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से आ रहे सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार 14 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टरों ने दस को मृत घोषित कर दिया है।
हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बुधवार 11 बचे के करीब बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुआ है। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया और डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्ट्या जांच में सामने आया है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे यह हादसा हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक डीसीएम काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। उसने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो उछलकर दूर जा गिरा और कई फीट तक सड़क पर घिसटता चला गया। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए है। इस दौरान ऑटो के अंदर बैठी सरवारियां सड़क पर गिरती चली गयी। इस हादसे में दस सवारियों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 6 महिला,एक पुरुष और तीन बच्चे शामिल है।
