पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल ने बधाया पीड़ित परिवार को ढांढस,बोले दुःख की घड़ी में हम परिवार के साथ

नशे बाज बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा 6 की मौत

लखनऊ। बस चालक की नशे बाजी से दो परिवार तबाह हो गये। दोनों परिवारों से छह लोगों की जान चली गयी और बस में सवार 27 लोग घायल हो। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर पीड़त के घर पहुचे और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही अस्पताल पहुच कर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि चालक की एक गलती की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है जिसमे छह लोगों की जान चली गयी और दो दर्जन से अधिक लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे है। चालक ने अगर शराब का सेवन न किया होता तो निश्चित ही यह हादसा न होता और सबकी जान बच जाती। इस लिए लोगों घटनाओ से सबक लेना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। आपको बता दे कि काकोरी ब्लॉक के गांव महोदुद्दीन पुर निवासी संदीप लोधी अपने बेटे का मुंडन कराने परिवार व रिश्तेदारो के साथ बृहस्पतिवार को मथुरा गये थे। शुक्रवार को वह मुंडन कराकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर शिकोहाबाद में बस चालक ने खड़े डम्फर में बस को लड़ा दिया। इस घटना में संदीप लोधी उनकी माता बिटाना-पिता पप्पू बहन काजल साढू महादेव राजपूत और भांजा प्रियांशु की मौके पर मौत हो गयी।

कौशल किशोर ने प्रकट किया दुःख

बहुत ही दुखद घटना है जब पीड़ित के घर मैं पहुंचा तो चारो तरफ करुण क्रंदन की स्थित थी। इस घटना में अभी बहुत लोग घायल है। जिसमे से कुछ आगरा के अस्पताल में एडमिट है और कुछ लखनऊ के कैरियर डेंटल इंस्टिट्यूट में एडमिट है। लखनऊ में भर्ती लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जना है। स्थिति सामान्य है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही इस घटना के संबंध में सरकार से वार्ता कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा। इसके अलावा अपने स्तर से भी मैं पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का काम करूंगा। यह दुख की घड़ी है इस दुख की घड़ी में मैं मृतक संदीप के परिवारजनों के साथ हूं। जो भी जिस तरीके की मदद होगी हर तरीके की मदद करने का काम करूंगा। बस ईश्वर से यही प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम् शांति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *