मुंबई। ईसीआई के राष्ट्रीय आइकन और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान किया। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बुधवार को डाले जा रहे है। मतदान के प्रति अपनी सजग जिम्मेदारी निभाते हुए सचिन तेंदुलकर ने वोट डाला
पत्नी व बेटी के साथ पहुचे मतदान केंद्र
सचिन तेंदुलकर अपनी अंजली तेंदुलकर व बेटी सारा तेंदुलकर के साथ मतदान केंद्र बहुचे और एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं को भी मतदान में बढ़चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
