कन्नौज। अमृत भारत योजना के अंतर्गत कन्नौज स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य का निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है।

कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा कर गिर गया। इसमें 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों के और मरने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर पहुचे पुलिस और प्रशासन के लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये है।
