लखनऊ। मछली शहर से सपा सांसद प्रिया सरोज व भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के बीच शादी पक्की हो चुकी है। आईपीएल के बाद दोनों की सगाई होने की बात सामने आ रही थी।
प्रिया सरोज जौनपुर की मछलीशहर सीट से सांसद हैं। उनके पिता तूफानी सरोज भी सपा से विधायक हैं।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए प्रिया सरोज के पिता ने रिंकू और प्रिया के रिश्तों को लेकर खुलकर बातचीत की। तूफानी सरोज ने बताया कि दिल्ली में एक मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोस्ती से बात प्यार तक पहुंची। दोनों आपस में शादी के लिए सहमत थे,लेकिन चाहते थे कि दोनों के परिवार वाले चाहेंगे, तो विवाह के बंधन में बंधेंगे। बच्चों की इच्छा पर गुरुवार को रिंकू सिंह के पिता से उनकी मुलाकात हुई। उनसे कहा कि दोनों बच्चे शादी के लिए सहमत हैं। हम लोगों को भी बात को आगे बढ़ाना चाहिए। इस पर वह भी सहमत थे। रिंकू-प्रिया की सगाई की तारीख के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी टी-20 और आईपीएल होने जा रहा है। फरवरी में संसद का भी सत्र होने जा रहाहै। ऐसे में दोनों बच्चे व्यस्त रहेंगे। दोनों की सुविधाओं को देखते हुए सगाई की तारीख तय की जाएगी। हालांकि यह भी जोड़ा कि टी-20और आईपीएल के बीच हम लोग तारीख तय करने के लिए बात करेंगे। आईपीएल के बाद किसी तारीख पर सगाई होगी। शादी की तारीख पर कहा कि अभी तो पहली बार दोनों बच्चों के परिवार वाले मिले हैं सारी बातें बैलेंस में है। तूफानी सरोज ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह बतौर क्रिकेटर ही नहीं बतौर इंसाफ भी बहुत अच्छे हैं। मगर इस बीच प्रिया सरोज और रिंकू की सगाई कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें प्रिया व रिंकू सिंह एक दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे है। वायरल तस्वीरों की माने तो दोनों की सगाई हो गयी है।
सपा सांसद प्रिया सरोज ने की रिंकू सिंह से सगाई, तस्वीरें हुयी वायरल
