मंत्री गुलाब देवी के मुह बोले मुस्लिम भाई ने निभाई,शादी की रश्म

कांग्रेस नेता सलीम सैफी को,25 साल से राखी बांधती है मंत्री गुलाब देवी

लखनऊ/संभल। जनपद के चंदौसी विधानसभा से विधायक तथा योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की ब्लॉक प्रमुख बेटी सुगंधा सिंह की शादी 16 जनवरी को लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट से विधायक जयदेवी कौशल व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के छोटे विकास किशोर के साथ हो गयी। शादी से पहले होने वाली रस्मों को मंत्री गुलाब देवी के मुंह बोले भाई कांग्रेस नेता सलीम सैफी ने निभाई। शादी से पूर्व होने वाली भात मांगने की रस्म पूरी करने के लिए। मंत्री के मुंह बोले मुस्लिम भाई के घर पहुची। सलीम सैफी ने भांजी को भात देकर ना सिर्फ भाई बहन के पवित्र बंधन को निभाया बल्कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को भी कायम किया। बता दें कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री गुलाब देवी चंदौसी निवासी अपने मुंह बोले भाई एवं कांग्रेस नेता सलीम सैफी के घर पर बेटी की शादी का भात मांगने पहुंची थी। जहां उनके मुंह बोले भाई ने अपना फर्ज निभाते हुए उनके भात के निमंत्रण को स्वीकार किया।
मंत्री गुलाब देवी द्वारा फर्श पर बैठकर गीत संगीत के साथ भात मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और भाई बहन के अटूट बंधन की चर्चा होती रही।
भांजी की बारात में परिवार सहित शामिल हुये सलीम सैफी
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की बेटी और बनिया खेड़ा ब्लॉक प्रमुख सुगंधा सिंह की शादी में उनके मुंह बोले भाई सलीम सैफी परिवार सहित शामिल हुए।
आपको बता दें की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनका कोई भाई नहीं है इसलिए वह हर साल रक्षाबंधन पर सलीम सैफी को राखी बांधती है। गुलाब देवी और सलीम सैफी के बीच भाई बहन का यह रिश्ता करीब 25 साल से बरकरार है।
दोनों पहले कांग्रेस पार्टी में ही नेता थे लेकिन अब दोनों अलग-अलग राजनीतिक दल में शामिल हैं। इसके बावजूद उनके रिश्ते में कोई कमी नहीं आई है बल्कि दोनों का रिश्ता आज भी कायम है।
