डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला, बिहार जीत को बताया यूपी के लिए संदेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला, बिहार जीत को बताया यूपी के लिए संदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को झाँसी में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया। मौर्य ने कहा, “बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि जंगलराज, कट्टा राज और परिवारवाद अब अंतिम साँसें ले रहा है। बूथ लूटकर प्रदेश और देश को लूटने का दौर अब खत्म हो चुका है।”
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम बोले, “यूपी में भाजपा को रोकना अखिलेश यादव के बूते की बात नहीं है। वो राहुल गांधी के रास्ते पर चल पड़े हैं। लालू परिवार में मची खलबली पर तंज कसते हुए मौर्य ने कहा,परिवारवाद का अंत शुरू हो गया है। बिहार में लालू परिवार बिखर रहा है, यूपी में मुलायम का परिवार पहले ही बिखर चुका है।”
अखिलेश यादव से बिहार चुनाव से पहले हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए केशव मौर्य ने हँसते हुए कहा, “अखिलेश जी मुझसे पूछ रहे थे – लड्डू कब खिलाओगे? मैंने कहा था 14 तारीख को। अब मैं उन्हें ढूंढ रहा हूँ, न्योता दे रहा हूँ आइए, रसगुल्ला और लड्डू दोनों खिलाते हैं।”
दिल्ली ब्लास्ट मामले में कुछ डॉक्टरों की संलिप्तता पर गंभीर टिप्पणी करते हुए मौर्य ने कहा, “पढ़े-लिखे लोग अगर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हों तो यह बहुत चिंताजनक है, लेकिन उनका हश्र भी वही होगा जो देश के दुश्मनों का होता है। SIR रिपोर्ट के विरोध पर राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने वोट चोरी का शोर मचाया था, नतीजा – बिहार में 6 सीटों पर सिमट गए। हमने कहा था तालाब में कूदो या नदी में, अब तेजस्वी और अखिलेश को लेकर कूद जाओ। डिप्टी सीएम ने बिहार के नतीजों को 2027 के यूपी चुनाव के लिए बड़ा संकेत बताया और कहा कि जनता ने विकास, सुशासन और मजबूत नेतृत्व को वोट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *