पारा थाना क्षेत्र में नाबालिग से एक साल तक दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात; मुख्य आरोपी इमरान गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ करीब एक साल तक लगातार दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने कथित तौर पर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और इस दौरान वह दो बार गर्भवती हो गई। दोनों बार आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात कराया।
पीड़िता ने जब यह बात अपनी मां को बताई तो मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची। वहां आरोपी इमरान और उसके परिजनों ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे परिवार कुछ दिन रिश्तेदारों के यहां छिपकर रहा।
सोमवार देर शाम पीड़िता की मां की तहरीर पर पारा पुलिस ने पुरानी काशीराम कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा चालक इमरान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसमें दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, गाली-गलौज और गर्भपात कराने के आरोप शामिल हैं।
पारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इमरान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार दोपहर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के परिजनों सहित अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है तथा पूरे मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
