विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के संस्कार सप्ताह में “रन फॉर हेल्थ” मिनी मैराथन का भव्य आयोजन
पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने दिखाई हरी झंडी, विधायक जय देवी कौशल रहीं मुख्य अतिथि



मलिहाबाद। विधानसभा क्षेत्र के नबीपनाह में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित “संस्कार सप्ताह” के तहत “रन फॉर हेल्थ, नशा मुक्त मिनी क्वार्टर मैराथन” का आयोजन किया गया। नशे के खिलाफ जागरूकता और स्वस्थ समाज की स्थापना के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मलिहाबाद की लोकप्रिय विधायक श्रीमती जय देवी कौशल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीरामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया और हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इस दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह, विभाग मंत्री भूपेंद्र कुमार, सह जिला मंत्री सुशील कुमार रावत, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार रावत, राम अनुज, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, मलिहाबाद मंडल अध्यक्ष संदीप रावत सहित बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीण नबीपनाह ग्राम प्रधान राजू सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह, विकास रावत, आकाश रावत, राजेश रावत, दीपक रावत, पवन यादव, अमित चौधरी, राघवेंद्र सिंह, विपिन रावत समेत सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर ही हम सशक्त एवं स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल” के तहत उपस्थित सभी लोगों से हाथ उठवाकर जीवन भर नशे न करने का सामूहिक संकल्प दिलाया। आयोजकों ने बताया कि संस्कार सप्ताह के दौरान क्षेत्र में जगह-जगह नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं संस्कार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस मैराथन के माध्यम से युवाओं में खेल भावना के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने में बड़ी सफलता मिली है।
